{“_id”:”682973ee86f22f542c049303″,”slug”:”construction-of-second-corridor-is-in-full-swing-metro-will-run-till-agra-college-in-24-months-2025-05-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra Metro: दूसरे कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेज…पहला पिलर हुआ तैयार, 24 महीने में आगरा कॉलेज तक चलेगी मेट्रो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। दूसरे काॅरिडोर पर भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस काॅरिडेर को पूरा होने में करीब 30 महीने का समय लगेगा।
आगरा मेट्रो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दूसरे कॉरिडोर का कार्य तेज कर दिया है। पहला पिलर बन गया है और इस पर पियर कैप रख दिया है। इसी पर यू-गर्डर लगाए जाते हैं। दो साल में आगरा कॉलेज तक मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
Trending Videos
यूपीएमआरसी का दूसरा कॉरिडोर एलिवेटेड है और ये आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसकी दूरी करीब 16 किमी है और 14 स्टेशन हैं। टेंडर देरी होने के चलते इसका कार्य पिछड़ गया था। ऐसे में यूपीएमआरसी ने इस कॉरिडोर के लिए अलग से डौकी में कास्टिंग यार्ड बनाया, जहां पर पियर कैप, यू-गर्डर का निर्माण किया जा रहा है।