राजधानी लखनऊ में तालकटोरा पावर हाउस स्थित मीटर इकाई एवं पाल तिराहा राजाजीपुरम उपखंड के पूर्व इंजीनियर व कर्मी सांठगांठ से लगभग 10 साल तक एक उपभोक्ता को बिजली चोरी कराते रहे। इसके एवज में 90 हजार रुपये की घूस उगाही और 15 मीटर गायब किए गए। घूस लेकर भी जब इंजीनियरों व कर्मियों ने उपभोक्ता का उत्पीड़न शुरू कर दिया तो बृहस्पतिवार को अमर उजाला के बिजली शिविर में प्रकरण पहुंचा, जिसकी जांच शुरू हो गई है।
Trending Videos
राजाजीपुरम निवासी अरमान खान के घर में हसीना बानो के नाम से चार किलोवाट का बिजली कनेक्शन है, मगर सात किलोवाट लोड का बिजली उपभोग किया जा रहा है। इनके कनेक्शन पर वर्ष 2013 से वर्ष 2024 तक कुल 18 मीटर बदल-बदल कर लगाए गए।
इनमें से 15 मीटर को परीक्षक ने न अपने रिकार्ड में दर्ज किया, न उपभोक्ता के बिल पर। इसके लिए 90 हजार रुपये की घूस ली गई। अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही। जो दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
मोटा बिल बना तो लौटा दी घूस
उधर, वर्तमान जेई एवं एसडीओ ने अरमान खान के मीटर की जांच कराकर 3.48 लाख का बिल बनाया। इस पर विवाद बढ़ा तो घूस लेने वाले ने पूरी रकम वापस कर दी। अरमान ने बाकी बिल में से एक लाख रुपये का आंशिक भुगतान कर दिया। वर्तमान में 2.79 लाख की देनदारी है।