संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 23 Dec 2024 11:17 PM IST

loader

Contact routes will be renovated soon



कासगंज। ग्रामीण क्षेत्रों के दो संपर्क मार्गों की बदहाल स्थिति सुधरेगी। इनके नवीनीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय व आसपास के ग्रामीणों आवागमन में सहूलियत होगी। जिले के दो संपर्क मार्गों का नवीनीकरण व मरम्मत कार्य का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गया है। इन मार्गों का जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इनमें बनूपुर मार्ग से ठठेरपुर संपर्क मार्ग में करीब 6.49 लाख रुपये और कादरवाड़ी से पैसोई मार्ग का 24.90 लाख रुपये से होने वाला काम शामिल है। इनके नवीनीकरण से लोगों को काफी राहत मिलेगी।अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश का कहना है कि जिले के दो संपर्क मार्गों का जल्द ही नवीनीकरण व मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इससे स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों को काफी सुविधा रहेगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *