संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sun, 27 Apr 2025 01:48 AM IST

Trending Videos
{“_id”:”680d3fa48ddd0e54cc0d5ea0″,”slug”:”container-collided-with-a-parked-dumper-driver-died-jhansi-news-c-167-1-sjhs1005-102705-2025-04-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: खड़े डंपर में कंटेनर ने टक्कर मारी, चालक की गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sun, 27 Apr 2025 01:48 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी
चिरगांव। झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की दोपहर में सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से आए कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे एक डंपर देदर रिसोर्ट के सामने सड़क किनारे खड़ा हुआ था। इसी दरम्यान कानपुर की ओर से आ रहे मूंगफली के बाेरों से भरे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक कंटेनर में ही फंस गया। यह देखकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। चालक की पहचान पूंछ थाना इलाके के ग्राम सिकंदरा निवासी विनोद प्रजापति (55) के रूप में की गई है। कंटेनर चालक कानपुर से मूंगफली लादकर झांसी ला रहा था। रास्ते में वह कुछ समय के लिए अपने गांव सिकंदरा में भी रुका था। वहां घर से खाना खाकर वह झांसी के लिए निकला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है