राजस्थान के चुरु में गोगामेड़ी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राली में कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विलाप करते घऱवाले
– फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राली में राजस्थान के चुरु जिले में ओवरटेक करने के प्रयास में कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य का उपचार चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्राली में आधा दर्जन से अधिक गांवों में 50 से अधिक लोग सवार थे।
Trending Videos