
अमर उजाला काव्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला काव्य ने बीते दिनों आयोजित ”पन्ने से पर्दे तक” प्रतियोगिता के पांच विजेता घोषित कर दिए गए हैं। विजेताओं को 5,100 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। लेखक की स्वीकृति के बाद उनकी कहानियों का सार जल्द ही अमर उजाला काव्य के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रसारित किया जाएगा।