Contract of multi-storey car parking cancelled, tender will be issued this week


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शहर की पहली बहुमंजिला कार पार्किंग का अनुबंध निरस्त हो गया है। अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड इसी हफ्ते दोबारा पार्किंग का संचालन शुरू करने के लिए निविदा निकालेगा। सीईओ ने इसकी अनुमति दे दी है।

नगर निगम के ठीक बगल में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 25 करोड़ खर्च करके बहुमंजिला कार पार्किंग बनवाई गई है। करीब पांच महीने पहले लखनऊ की फर्म ने लगभग साढ़े छह लाख रुपये महीना किराये पर पार्किंग संचालन का ठेका ले लिया था। इसका आधार मूल्य एक लाख रुपये महीना था। पार्किंग में रोजाना दो-चार कार ही खड़ी होने के लिए आती थीं। ऐसे में घाटा होने पर फर्म ने टेंडर सरेंडर कर दिया। स्मार्ट सिटी ने भी फर्म के साथ किया गया अनुबंध निरस्त कर दिया है। स्मार्ट सिटी के सीईओ सत्य प्रकाश ने बताया कि पार्किंग संचालन के लिए जल्द निविदा निकाली जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *