
परिवार के लोगों ने लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के मांट में बिजली की लाइन में फाल्ट आने पर सही करने के लिए पोल पर चढ़ने पर करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। साथ में काम कर रहा साथी भी बुरी तरह झुलस गया। ग़ुस्साए परिजनों ने क़स्बा मांट में बिजलीघर के सामने जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर जबरन खंभे पर चढ़ने का आरोप लगाया। अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।
थाना मांट के भीम निवासी राम रतन उर्फ राजकुमार पुत्र मलखान सिंह बिजली विभाग में संविदाकर्मी थे। रविवार को राजकुमार अपने साथी धीरेंद्र सिंह निवासी जसौलीं बारहमासी पुलिस चौकी के पास खंभे में हो रहे बिजली फोल्ट को सही करने के लिए पोल पर चढ़ा तो अचानक से लाइन में करंट आ गया। राजकुमार अपने साथी के साथ ज़मीन पर धड़ाम से नीचे गिर गया। राज कुमार की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मौक़े पर ग्रामीण भारी तादाद में एकत्रित हो गए और मार्ग जाम कर दिया। पुलिसकर्मियों पर ज़बरन बिजली सही करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और मुआवज़े की मांग करने लगे। मृतक के चाचा राकेश कुमार ने बताया कि दरोग़ा द्वारा चलती हुई लाइन पर जबरन उनके भतीजे को चढ़ाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर एसडीएम मांट आदेश कुमार, अधिशासी अभियंता बीपी सिंह, क्षेत्राधिकाररी मांट गुंजन सिंह, एसडीओ भूपेन्द्र सिंह पहुंच गए। परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच के बाद मिलेगा मुआवज़ा
एसडीओ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि करंट लगने से हुई बिजली संविदा कर्मी की मौत मामले में जांच कराई जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। परिजनों को मुआवज़ा दिलाया जाएगा।
