{“_id”:”67c0ada657776c07ca030aca”,”slug”:”contractor-accused-of-stealing-goods-from-labor-kasganj-news-c-175-1-agr1054-128494-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: ठेकेदार पर लेबर से सामान चोरी कराने के आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 27 Feb 2025 11:53 PM IST


कासगंज। कोतवाली क्षेत्र में अमांपुर रोड़ पर एक कालोनी में विद्युतीकरण के लिए लगाए गए उपकरण व अन्य सामान ठेकेदार और लेबर ने चोरी कर लिए। मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के माधौपुरी कालोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह निजी कंपनी के माध्यम से विद्युत लाइन डलवाने का कार्य कराता है। उसका आरोप है कि अमांपुर रोड़ स्थित एक काॅलोनी में विद्युतीकरण का कार्य कराने के लिए आवास विकास कालोनी निवासी प्रियांशु को पांच माह पूर्व 18 लाख रुपये दिए थे। उसने काॅलोनी में ट्रांसफार्मर, खंभा व अन्य सामान लगाने थे। विद्युत निगम व विद्युत सुरक्षा निदेशालय से एनओसी लेने के बाद काॅलाेनी में विद्युत आपूर्ति सुचारू करानी थी। उसने बताया कि प्रियांशु ने 5 फरवरी को उसे जानकारी दी काॅलोनी में ट्रांसफार्मरों से कॉपर वायर व अन्य सामान चोरी हो गया है। जानकारी करने पर उसे पता चला कि ठेकेदार व उसकी लेबर ने सामान को चोरी कराया है। प्रियांशु से चोरी के बारे में पूछताछ करने पर वह उसे धमकाने लगा। चोरी के मामले की तहरीर राजेश ने आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।