संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 08 Jul 2025 12:05 AM IST

Contractor beats auto driver, breaks windows for not paying extortion money


loader



मैनपुरी। कस्बा घिरोर में ऑटो चालकों से अवैध वसूली हो रही है। इन्कार रने करता है तो उसे पीटा जाता है। दन्नाहार क्षेत्र के गांव कंजाहार निवासी चरन सिंह थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

पुलिस को बताया कि कस्बा में घिरोर गोल चक्कर से सचिन ऑटो में सावरियां लेकर शहर जा रहा था। तभी वहां आरोपी व उसका पुत्र आया और रंगदारी मांगने लगा। वह भी मौके पर आ गए और अवैध वसूली का विरोध करते हुए रुपये देने से मना कर दिया। तो आरोपी गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो गए। वह ऑटो के साथ नगला बौना पहुंचे तो आरोपियों ने ऑटाे को रुकवा कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि जेब से 3400 रुपये की नकदी भी छीन ली। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *