अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बबीना के खजराहा गांव के पास ट्रेन से गिरकर ललितपुर के तालबेहट निवासी अशोक सेन (35) उर्फ ऋषि की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी एवं बच्चों से मिलकर आगरा साइट पर जा रहा था। उसकी मौत की खबर मिलने पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
तालबेहट थाना क्षेत्र के करीला खांदी गांव निवासी अशोक सेन ठेकेदारी करता था। परिजनों के मुताबिक उनका आगरा में काम चल रहा था। चार दिन पहले पत्नी और बच्चों से मिलने अशोक घर आया था। रविवार शाम वह आगरा जाने के लिए करीब 7 बजे ट्रेन पकड़कर निकला। झांसी आने से पहले वह ट्रेन के गेट पर जाकर खड़ा हो गया। उसी दौरान बबीना के खजराहा रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से नीचे जा गिरा। ट्रेन में सवार यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी। थोड़ी देर में जीआरपी पहुंच गई। जीआरपी ने घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनते ही पत्नी जशोदा बेहोश हो गई। परिवार में 14 साल की बेटी चाहत, 8 साल का बेटा कपिल और दो साल का बेटा विवेक हैं। अशोक ही इकलौता कमाने वाला था।