{“_id”:”675c7ffcf06b7a57b7015ef5″,”slug”:”convocation-20-december-kashi-vidyapeeth-list-of-toppers-uploaded-anandi-ben-patel-2024-12-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MGKVP : काशी विद्यापीठ में 20 दिसंबर को दीक्षांत समारोह, टॉपर्स की सूची अपलोड; मुख्य अतिथि को लेकर चर्चा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
काशी विद्यापीठ – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 20 दिसंबर को 46वें दीक्षांत समारोह का दूसरा भाग मनाया जाएगा। पिछले दीक्षांत में जिन मेधिावियों को रिजल्ट न जारी हो पाने से मेडल नहीं मिल पाया था, अब उन्हें नवाजा जाएगा। काशी विद्यापीठ ने विभागवार यूजी और पीजी के टॉप-10 छात्र और छात्राओं के नाम जारी कर दिया है। अब इनके नामों पर आपत्तियां मांगी गईं हैं।
Trending Videos
14 दिसंबर को यूजी के सात और पीजी के 15 कोर्स और 16 दिसंबर को पीजी के आठ कोर्स के टॉपरों पर दोपहर 12 बजे तक आपत्तियां मांगी गईं हैं। आपत्ति दर्ज कराने वालों को परीक्षा गोपनीय विभाग में व्यक्तिगत तौर पर मौजूद होकर जमा करना होगा। यूजी के 7 कोर्स और पीजी में 23 कोर्स के टॉपरों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
काशी विद्यापीठ के परीक्षा नियंत्रक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि जो छात्र बैक लॉग, बैक परीक्षा या पास आउट नहीं हैं, उनका नाम इस सूची में शामिल नहीं है। अंक सुधार और श्रेणी सुधार वाले अंकों को घटाकर मेरिट लिस्ट बनाई गई है। चुनौती मूल्यांकन के अंतर्गत बढ़े हुए अंकों को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।