convocation ceremony of Central Institute of Higher Tibetan Studies 125 meritorious students received medal

केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह में 125 मेधावियों को मिले पदक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के 16वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को 125 छात्र-छात्राओं को पदक से नवाजा गया। इनमें 47 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिला। वहीं, 42 को सिल्वर और 36 मेधावियों को ब्रॉन्ज मेडल से दिया गया। पांच साल बाद हुए दीक्षांत समारोह में मेडल पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित थे। इसके पहले 2019 में आयोजन मनाया गया था। मुख्य अतिथि व संस्थान के कुलाधिपति केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने छात्र-छात्राओं को पदक और उपाधि दी।

Trending Videos

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जीवन में हमेशा कुछ नया करने की सोच के साथ आगे बढ़ें। आपने अभी अपनी शैक्षिक साधना संपन्न कर जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसका व्यावहारिक जीवन में भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पारंपरिक शिक्षा की शुरुआत भारत से हुई थी। विद्यार्थी के मन में हमेशा कुछ नया सीखने और अन्वेषण करने की इच्छा बनी रहनी चाहिए। कहा कि सनातन संस्कृति का इतिहास अनादि है और अनंत भी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *