उत्तर प्रदेश के जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन, Cooperative Banks Staff Association, यूपी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 14 सितंबर 2025 को नई कार्यकारिणी के गठन के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।

अधिवेशन के संयोजक श्री यशवीर सिंह ने बताया कि अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के 30 जिलों और चार अन्य राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि शामिल हुए।


अधिवेशन में प्रमुख चर्चा और प्रस्ताव

दो दिवसीय अधिवेशन में सहकारी बैंकों और उनके कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। दूसरे दिन डेलीगेट सेशन में विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने खुलकर अपने विचार साझा किए। प्रमुख मुद्दे और प्रस्ताव इस प्रकार रहे:

  • सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती

  • जिला स्तरीय बैंकों का मर्जर

  • सभी बैंकों में समान वेतनमान

  • रिटायरमेंट पर पेंशन सुविधा की मांग

  • वैश्विक और राष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा

  • सहकारी बैंकों में विभागीय हस्तक्षेप, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की चिंता

  • भारत सरकार द्वारा 44 वर्तमान अधिनियमों को 4 नई श्रम संहिताओं में बदलने का निर्णय गलत बताया गया

संकल्प एवं प्रस्ताव पारित

अधिवेशन में मानव संसाधन की कमी को दूर करने, आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने, 2012-2017 के बीच भर्ती कर्मचारियों के सेवा लाभ बहाल करने, वर्ग-1 कर्मचारियों के समयमान वेतन बहाल करने, और पुराने अव्यवहारिक सहकारी कानूनों का नवीनीकरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इसके अलावा, कर्मचारियों के ट्रांसफर, प्रोविडेंट फंड की राशि प्रबंधन और अनुग्रह पेंशन से संबंधित मुद्दों पर भी सहमति बनी।


नई प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन

अधिवेशन के अंतिम सत्र में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। प्रमुख पद और निर्वाचित सदस्य इस प्रकार हैं:

  • संरक्षक: अशोक कुमार शर्मा (मुजफ्फरनगर)

  • अध्यक्ष: बिजेन्द्र स्वरूप सिंह (फतेहपुर)

  • महामंत्री: ए.एन. सिंह (सीतापुर)

  • उपमंत्री: महिपाल शर्मा (मेरठ), अजयपाल यादव (मुरादाबाद), सतेन्द्र शर्मा (बिजनौर)

  • संयुक्त महामंत्री: यशवीर सिंह (मुजफ्फरनगर)

अन्य पदों पर केन्द्रीय कार्यालय द्वारा नाम प्रस्तावित किए गए जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। यह कार्यकारिणी अगले तीन वर्षों के लिए चुनी गई है।


आयोजन और व्यवस्थाओं की सराहना

मुजफ्फरनगर यूनिट द्वारा प्रतिनिधियों के रहने, खाने और कार्यक्रम की व्यवस्था सभी अतिथियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। अधिवेशन के सफल आयोजन में यूनिट अध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में हिमांशु तोमर, संदीप श्रीवास्तव, शिवकुमार, राजीव तोमर, विकास आर्य, चुन्नीलाल, अनित सैनी, लालती कुशवाहा, सरोज बाना, संतोष कुमार पाण्डे, कपिल कुमार, बाबू सिंह, बदन सिंह, सलेख चन्द, ब्रिज मोहन, सुरजीत वर्मा, विनोद कुमार, नौबहार सिंह का विशेष योगदान रहा।


इस प्रकार, कोआपरेटिव बैंक्स स्टाफ एसोसिएशन, यूपी का राज्य स्तरीय अधिवेशन नई कार्यकारिणी के गठन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आगामी तीन वर्षों के लिए चुनी गई यह कार्यकारिणी **सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा**, समान वेतनमान, पेंशन सुधार और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए काम करेगी। अधिवेशन ने कर्मचारियों में **एकजुटता और संगठन की शक्ति** को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *