627 new corona patients found in Uttar Pradesh.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोविड के 627 नए मरीज मिले हैं, जबकि 934 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब 3874 एक्टिव केस हैं। नए मिले मरीजों में लखनऊ में 120, गौतमबुद्धनगर में 106, गाजियाबाद में 57, वाराणसी में 24, मेरठ में 39, रायबरेली में 14, फर्रुखाबाद 15, प्रयागराज में 16, गोरखपुर व आगरा में 12- 12 और बिजनौर में 11 मरीज मिले हैं।

राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले मिले। शहर में नए संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बेहतर रहा। बुधवार को 155 व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हुए। अब जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या-717 है।

टूड़ियागंज में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

टूडि़यागंज इलाके में सबसे ज्यादा 20 मिले। वहीं, चिनहट में 17, आलमबाग व हजरतगंज के एनके रोड इलाके में 15-15, अलीगज में 13 इंदिरानगर में 12, सिल्वर जुबली में 8, सरोजनीनगर में 9 संक्रमित पाए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *