– पांच टीमें बनाकर 200 से ज्यादा होर्डिंग, 400 से अधिक बैनर उतरवाए
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही शनिवार शाम को नगर निगम का अमला राजनीतिक होर्डिंगों पर टूट पड़ा। पांच टीमों का गठन करते हुए महानगर में 200 से ज्यादा होर्डिंग और 400 से अधिक बैनर उतरवाए गए। 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक होर्डिंग, बैनर हटा दिए जाएंगे।
राजनीतिक होर्डिंगों को हटाने के लिए नगर निगम ने शहर के पांच थाना क्षेत्रों कोतवाली, नवाबाद, सदर बाजार, सीपरी बाजार और प्रेमनगर में एक-एक टीम का गठन किया था। शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही नगर निगम की सभी टीमें महानगर में होर्डिंग, बैनर हटाने के लिए सड़कों पर उतर पड़ीं। इलाइट चौराहा, बीकेडी, चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार, आवास विकास, कचहरी चौराहा, सदर बाजार, शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों में नगर निगम ने होर्डिंग, बैनर उतरवाए। अपर नगर आयुक्त मो. कमर ने बताया कि शनिवार को महानगर में 200 सौ से अधिक छोटी-बड़ी होर्डिंग, 400 से ज्यादा बैनर उतरवाए गए हैं। वॉल पेंटिंग भी हटवाई गई हैं। ये अभियान मंगलवार तक जारी रहेगा। नियमानुसार 24 घंटे में सरकारी संपत्ति, 48 घंटे में सार्वजनिक संपत्ति और 72 घंटे में निजी संपत्ति से इस तरह की होर्डिंग, बैनर हटवाने हैं।
निर्वाचन अधिकारी से लेनी होगी अनुमति
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अब राजनीतिक होर्डिंग, बैनर आदि लगवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के कोई भी राजनीतिक होर्डिंग, बैनर लगवाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
