Corporation's bulldozer runs on encroachment, altercation with the team

जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त करते निगम कर्मी। स्त्रोत वीडियो ग्रैब
– फोटो : संवाद



आगरा। कमलानगर क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को कावेरी कुंज फेज–टू और शुभम विहार फेज–टू में अवैध कब्जों को ध्वस्त कराया। कार्रवाई के दौरान लोगों और नगर निगम दस्ते के बीच नोकझोंक भी हुई लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी।

Trending Videos

कावेरी कुंज फेज–टू में दिनेश चंद्र ने अपने आवास के आगे फुटपाथ पर जाली लगाकर कब्जा कर लिया था। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने जेसीबी की मदद से फुटपाथ पर किया गया कब्जा पूरी तरह से हटवा दिया। इसके बाद शुभम विहार फेज–टू में सार्वजनिक नाली को पूरी तरह से पाटकर किए पक्का निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *