कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में वांछित 75 हजार के इनामी शुभम जायसवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है। ईडी की जांच में सामने आया कि शुभम ने कफ सिरप की ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए रियल एस्टेट कंपनी में रकम खपाई। शुभम, उसके परिजनों और रिश्तेदारों की संपत्तियों को ईडी खंगाल रही है।
मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स के खाते से रियल एस्टेट कंपनी की महिला निदेशक के खाते में 22 करोड़ रुपये भेजे जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला निदेशक को ईडी ने नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के अंदर दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए कहा है।
महमूरगंज के सोना और हीरा कारोबारी से भी शुभम जायसवाल के तार जुड़ रहे हैं। शुभम जायसवाल द्वारा महमूरगंज में बड़े कारोबारी की कीमती प्रॉपर्टी खरीदने की भी जानकारियां ईडी को मिली हैं। उधर, शराब कारोबार में भी शुभम के निवेश की जानकारियां सामने आई हैं।