कासगंज। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सप्ताह में एक दिन गजक, बाजरे का लडडू या भुना चना मध्याह्न भोजन में दिया जाएगा। नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक के लिए योजना को लागू किया गया है।
जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 1.20 लाख बच्चे मध्याह्न भोजन योजना से जुडे़ हुए हैं। इन बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन का मेन्यू निर्धारित है। शासन से जाड़े के मौसम को देखते हुए सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन योजना लागू की है। निर्धारित मेन्यू के अलावा मिड-डे-मील योजना के तहत बच्चों को पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के लिए हर बृहस्पतिवार को चिक्की, गजक, बाजरे का लड्डू या भुना हुआ चना दिया जाएगा। इसके लिए प्रति बच्चा पांच रुपये की लिमिट जारी की गई है।
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से सभी जिलाधिकारी को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि पीएम पोषण योजना के तहत कुल बजट का पांच फीसदी फंड का प्रयोग फ्लैक्सी फंड के तहत किए जाने की व्यवस्था है। इसके तहत इस सत्र में हर सप्ताह में एक दिन पांच रुपये प्रति छात्र प्रति दिन की दर से सप्लीमेट्री न्यूट्रीशन उपलब्ध कराया जाएगा। मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, बाजरे का लड्डू 20 ग्राम मात्रा में या भुना चना हर छात्र को 50 ग्राम मात्रा में दिया जाएगा।
वर्जन
मध्याह्न भोजन योजना के तहत सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन योजना लागू की गई है। योजना के तहत मिले निर्देशों के अनुसार विद्यालय में व्यवस्था को लागू किया जाएगा- गौरव सक्सेना, जिला समन्वयक, एमडीएम