झांसी। प्रदेश की 2.30 लाख बीएड सीटों पर दाखिले के लिए बुधवार से काउंसलिंग शुरू होगी। दो बार काउंसलिंग होगी। छह सितंबर से पूल काउंसलिंग और 12 सितंबर को प्रवेश पूर्ण होंगे। इस बार काउंसिलिंग में रैंक को प्राथमिकता नहीं दी गई है, इसलिए पहली ही काउंसलिंग में किसी भी रैंक का अभ्यर्थी शामिल हो सकेगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने एक जून को प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केंद्र बनाकर बीएड प्रवेश परीक्षा कराई थी। 17 जून को लखनऊ में परिणाम घोषित किया था, जिसमें 3.04 लाख छात्र-छात्राएं सफल हुए। इसकी काउंसलिंग 10 जुलाई से शुरू होनी थी, जो 20 दिन देरी से बुधवार को शुरू होगी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सह-समन्वयक प्रो. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया बुधवार की पूर्वाह्न 11 बजे से काउंसलिंग के लिए साइट खुल जाएगी, जिस पर सफल अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकेंगे। बृहस्पतिवार से कॉलेज चुनना शुरू होगा और काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। 12 अगस्त तक काउंसलिंग होगी और 13 अगस्त को सीट आवंटित कर दी जाएंगी। 25 अगस्त तक अभ्यर्थी फीस जमा करके कॉलेज में रिपोर्ट कर सकेंगे। दूसरे चरण की काउंसलिंग के पंजीकरण 27 अगस्त से होंगे और 28 से 30 अगस्त तक पसंदीदा कॉलेज भर सकेंगे। इसके बाद काउंसलिंग के साथ सीट आवंटित की जाएगी। सीट कन्फर्म होने के साथ विद्यार्थी फीस जमा करेंगा। वहीं, छह सितंबर से पूल काउंसलिंग होगी, जो 12 सितंबर तक संपन्न हो जाएगी।