– बीयू ने तय की तिथि, बीसीआई के मानकों पर पात्र मिले हैं 20 कॉलेज
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के मानकों पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध 20 कॉलेज पात्र मिले हैं। ऐसे में बुंदेलखंड के लॉ कॉलेजों की ढाई हजार सीटों पर दो महीने बाद प्रवेश के लिए काउंसलिंग सात अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। बीयू ने तारीख तय कर दी है।
बीयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीएएलएलबी और एलएलबी कोर्सों की प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को हुई थी। इसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ था। मगर बीयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से मान्यता न मिल पाने से प्रवेश शुरू नहीं हो पा रहे थे। अब इन पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। बताया गया कि प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों की मेरिट के आधार पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन चयनित महाविद्यालयों में प्रथम आवंटन किया जा रहा है।
इसमें अभ्यर्थियों को रैंक और उनके द्वारा चुने हुए विकल्प के अनुसार कॉलेज आवंटन किया गया है। बीयू द्वारा आवंटित छात्रों को उनके द्वारा आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर पांच अक्तूबर तक एसएमएस के जरिये आवंटन की सूचना अलग से दी जाएगी। सूचना मिलने के बाद अभ्यर्थी बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर लॉग इन आईडी से अपना आवंटन अथवा काउंसलिंग पत्र डाउनलोड करेंगे।
बीएएलएलबी और एलएलबी पाठ्यक्रमों के आवंटित अभ्यर्थियों को सात से 11 अक्तूबर तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ पंजीकरण आईडी और पासवर्ड लाना होगा। निर्धारित तिथि के बाद ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कंफर्म करने पर विचार नहीं किया जाएगा। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है।
इन कॉलेजों में होंगे प्रवेश
बीयू कैंपस, बुंदेलखंड महाविद्यालय, रामसेवक शिवहरे इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पचनेही बांदा, भगवानदीन सिंह पटेल विधि महाविद्यालय चित्रकूट और दीपचंद चौधरी कॉलेज ऑफ लॉ ललितपुर में प्रवेश के लिए काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। इसके अलावा डॉ. बीआर आंबेडकर लॉ महाविद्यालय बांदा, बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय उरई, सुरेश चंद्र मिश्रा विधि महाविद्यालय हमीरपुर, जय बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ पनारी ललितपुर, एकलव्य विधि महाविद्यालय बांदा, रामेश्वर प्रसाद विधि महाविद्यालय पचनेही बांदा, पंडित वासुदेव तिवारी विधि महाविद्यालय कोछाभांवर, डॉ. गोविंद दास रिछारिया विधि संस्थान झांसी, श्री दूधनाथ सर्वोदय महाविद्यालय सकरार, स्वामी विवेकानंद विधि महाविद्यालय झांसी, एसआर कॉलेज ऑफ लॉ अंबावाय, संत कृपाल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ बांदा, पहलवान गुरुदीन विधि महाविद्यालय पनारी ललितपुर, प्रो. दीनानाथ पांडेय विधि महाविद्यालय बांदा में भी छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे।
वर्जन..
बीयू कैंपस और बुंदेलखंड के 20 कॉलेजों में बीएएलएलबी और एलएलबी कोर्सों में प्रवेश के लिए सात अक्तूबर से काउंसलिंग शुरू होगी। – विनय कुमार सिंह, कुलसचिव, बीयू।