counting of Khair by-election

धनीपुर मंडी में ईवीएम की सुरक्षा करते जवान
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक स्तर से भी धनीपुर मंडी में 23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम पंकज कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि नया विधायक कौन होगा।

मतगणना में ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके लिए प्रशिक्षण में सेवा निर्वाचकों को पोस्टल बैलट पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। जिनकी गणना के लिए चार टीमें बनाईं गई हैं। डाक मतपत्रों की गणना के लिए टेबल पर स्कैनिंग का कार्य होगा, जिस पर प्रत्याशी के साथ ही उसका एक ही एजेंट मौजूद रह सकेगा। उन्होंने बताया कि संभावना है कि कुल 426 पोलिंग बूथों की मतगणना दोपहर एक बजे तक पूरी हो सकेगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

धनीपुर मंडी में ईवीएम की सुरक्षा देखने पुहॅचे एसपी सिटी व अन्य

एडीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी के बीच कड़ी सुरक्षा में मतगणना का कार्य होगा। प्रत्याशी यह सुनिश्चित कर लें कि सभी एजेंट मतगणना से एक घंटे पूर्व मतगणना हाॅल में उपस्थित हों। मतगणना की राउंडवार जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी निगरानी, एजेंटों के प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रिया, वाहन पार्किंग, पानी, शौचालय, बैठने आदि की व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। बिना जांच पड़ताल के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने धनीपुर मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम देखे और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *