
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के रिजोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिलोदिया तिराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मैनपुरी के औंछा के रहने वाले संजू बाइक से अपनी पत्नी मंजू को लेकर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हवेली में तेरहवीं की दावत खाने के लिए आए थे। यहां से वापस जाते समय रिजोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिलोदिया तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संजू को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
