couple protested by holding destination wedding on drain Troubled by bad roads and waterlogging in Agra

ब्यूटी पार्लर से सजकर आई दुल्हन… और फिर नाले पर हुई डेस्टिनेशन वेडिंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्यूटी पार्लर से दुल्हन सजकर आई और फिर डेस्टिनेशन वेडिंग नाले पर हुई। इस मौके पर ढोल-नगाड़े बजते रहे। पंडित ने विवाह के मंत्र पढ़े। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने हाथ में तख्ती लेकर जन समस्या पर विरोध जताया। तख्ती में लिखा कि सीवर लाइन नहीं तो वोट नहीं।  

इस शादी के अनोखे प्रदर्शन में बराती और मेहमान अपने-अपने घर से खाना लेकर आए। प्रीतिभोज के रूप में सब मिल बैठे और खाना खाया। यह नजारा एक ऐसी वेडिंग सेरेमनी का था, जिसका आयोजन जलभराव से त्रस्त लोग अनोखे विरोध-प्रदर्शन के रूप में किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *