दिल्ली में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर समुदाय विशेष का युवक बरेली के नवाबगंज लेकर पहुंच गया। ग्रामीणों ने संदिग्ध लगने पर दोनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन दिल्ली से नवाबगंज के लिए रवाना हो गए।
Trending Videos
कस्बे के बाईपास चौराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह युवक और युवती संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। इस पर लोगों ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक दिल्ली से युवती को लेकर आया है। दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कोतवाली लाकर जब युवक से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बताया।
आरोपी युवक ने बताया कि वह दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में गाड़ी चलाता है। उसके मकान के सामने रहने वाली युवती से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया। वह बुधवार की रात उसे लेकर नवाबगंज के यासीन नगर के रहने वाले दोस्त के यहां पहुंचा था। पुलिस ने युवक के साथी को भी हिरासत में ले लिया है।