court sentenced to seven years of imprisonment to accused of murderous attack in Mainpuri

कोर्ट का फैसला।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 10 वर्ष पहले वृद्ध पर जानलेवा हमला करने के दोषी को अपर जिला जज षष्ठम चेतना चौहान ने सात वर्ष की सजा सुनाई है। उस पर सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा सुनाने के बाद उसको हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।

Trending Videos

घटना बेवर थाना क्षेत्र के गांव लायकपुर परौंखा की है। यहां के रहने वाले विश्राम सिंह 20 मई 2014 की रात अपने घर पर सो रहे थे। रात एक बजे गांव के ही राहुल और दिनेश वहां आ गए। दोनों ने विश्राम को गालियां देना शुरू कर दिया। जब विश्राम सिंह और उनके लड़के शिवकुमार ने गालियां देने से मना किया तो राहुल ने तमंचे से विश्राम सिंह को गोली मार दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *