उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर में पांच लाख की फिरौती के लिए सातवीं कक्षा के छात्र का अपहरण किया। छात्र पर ही परिवार वालों से पांच लाख रुपये मंगवाने का दबाव बनाया। छात्र के इनकार करने पर भेद खुलता देख छात्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई समेत पांच आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। छात्र का शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है।
गांव हुसैनपुर कलां के रहने वाले दीपक कुमार का बेटा आयुष (14) मंगलवार की दोपहर घर से निकला। शाम तक नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश की। बुधवार को थाना शिवालाकलां में अपहरण का केस दर्ज कराया। लापता की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
Trending Videos
2 of 9
छात्र की हत्या के बाद विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद
शव को गड्ढे में दबाने की फिराक में थे आरोपी
इसी दौरान आरोपी आयुष की हत्या कर चुके थे और वे शव को गांव इमलिया के जंगल में गड्ढे में दबाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। घेराबंदी होती देख आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंके। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी अनिकेत के पैर में गोली लगी। इसके साथ-साथ पुलिस ने अन्य चार आरोपियों को भी दबोच लिया। पुलिस ने खेत से आयुष का शव भी बरामद किया। वहीं आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस, चार मोबाइल फोन, फावड़ा बरामद किया है।
3 of 9
छात्र की हत्या के बाद विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद
दोस्त के जरिए आयुष को घर से बुलाया
एसपी अभिषेक झा का कहना कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत आयुष को उसके मित्र नकुल के जरिए बुलाया। इसके बाद पांचों ने आयुष को जंगल में ले जाकर उसके परिजनों से पांच लाख की फिरौती लेने का प्लान समझाया। आयुष से कहा गया था कि वह खुद के अपहरण होने की बात कहते हुए अपने घर से पांच लाख रुपये मंगवाए। जिस पर आयुष ने इनकार कर दिया।
4 of 9
छात्र की हत्या के बाद परिजन
– फोटो : संवाद
उससे कहा गया था कि दो लाख रुपये उसे दिए जाएंगे बाकी तीन लाख हम पांचों बांट लेंगे। इनकार करने और योजना का भेद खुलता देख उसके चचेरे भाई अनिकेत ने बाकी साथियों के साथ मिलकर आयुष की हत्या कर दी। आयुष केलनपुर के किसान इंटर कॉलेज में सातवीं का छात्र था।
5 of 9
आयुष का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
इकलौते बेटे की हत्या से परिवार का बुरा हाल
मृतक आयुष के पिता दीपक खेती करते हैं। आयुष उनका इकलौता पुत्र था। आयुष की एक बहन भी है। उसकी हत्या से परिवार में गम का माहौल बना हुआ है।