
ननकू लोधी उर्फ सूरज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में भाभी के साथ साथियों संग सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या में फरार मुख्य आरोपी चचेरे देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सउदी से तीन लाख रुपये में पति ने चचेरे भाई को पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी। हत्याकांड में चार सह आरोपी को पहले जेल जा चुके हैं। अब मामले में सउदी अरब से पति को लाने की तैयारी करेगी।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी करीब डेढ़ साल पहले राधानगर थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी छोटू लोधी के साथ हुई थी। अवैध संबंधों के शक पर सउदी से छोटू ने पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। महिला 15 जनवरी को लापता हो गई थी। उसका ललौली थाना क्षेत्र के जिंदपुर स्थित निर्माणाधीन मकान के सेफ्टिक टैंक से 20 जनवरी को शव मिला था।