Cousin is serving jail for two years for kidnapping in Fatehpur, police-STF failed in searching for the girl

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फतेहपुर जिले में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने तीन साल से लापता 22 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती के अपहरण के मामले में दो साल से रिश्ते में चचेरे भाई जेल काट रहे हैं। उनका चाचा डेढ़ माह पहले जेल से छूटकर आया है। युवती की खोज में लगी थाना पुलिस, यूपी एसटीएफ व अन्य टीमें नाकाम रहीं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद मामला फिर एक बार सुर्खियों में आया है। लापता युवती की शादी कानपुर देहात में हुई थी। वह 23 फरवरी 2021 को घर से ससुराल जाने को निकली थी। इसके बाद लापता हो गई थी। उसकी मां ने गांव के रिश्ते में भाई हैप्पी सिंह, राही सिंह पर आरोप लगाया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें