संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 11 Jul 2024 12:22 AM IST

Crack in dome of temple due to lightning in Nagla Penth

मंदिर के गुंबद में आयी दरार।

मैनपुरी। जिले में बुधवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से एक युवती सहित 5 लोगों की मौत हुई है। थाना बेवर क्षेत्र में पुत्र के साथ छत पर मूंगफली फैला रहा एक किसान घायल हो गया। वहीं नगला पैंठ में मंदिर की गुंबद में दरार आ गई। एक डेयरी पर बिजली के उपकरण भी फुंक गए। बिजली गिरने से जिले में जनहानि के साथ ही आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत लेकर आई। गर्मी से बेहाल लोग जहां बारिश को सुकून की तरह देख रहे हैं। वहीं बुधवार को पांच जिंदगियों के लिए बारिश आफत बनकर आई। तालाब में मछलिया पकड़ने गया उत्तरी काजीटोला निवासी सुनील कुमार जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढते हुए तालाब के पास पहुंचे। वहां सुनील का शव देख उनके होश उड़ गए। गांव खांकेताल निवासी अंशू अपने पिता कृष्ण मुरारी के साथ बारिश होने पर छत पर पड़ी मूंगफली इकट्ठी करने गया था। लेकिन उसे क्या पता था कि आज आसमान से उस पर मौत की बिजली गिरने वाली है। बिजली गिरने से जहां अंशू की मौत हो गई वहीं पिता कृष्ण मुरारी घायल हुए हैं। नगला पैंठ में बारिश से बचने के लिए खेत से भागकर मंदिर में बेठी चारू को बिजली ने नहीं छोड़ा। बिजली गिरने से उसकी जान चली गई लेकिन वहां मौजूद परिवार के अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई। बिजली गिरने से मंंदिर की गुंबद में भी दरार आ गई। एलाऊ क्षेत्र के गांव सिंहपुर हविलिया निवासी वृद्ध श्रीकृष्ण जाटव सुबह बकरियों को खेत पर ले जाते समय बिजली गिरने से जान गवां बैठे। वहीं भोगांव के गांव निजामपुर में खेत पर मूंगफली उखाड़ने गए कमल की भी बिजली ने जा ले ली। आसमानी आफत से सिर्फ जनहानि ही नहीं हुई बल्कि लोगों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है। गांव पुरैया में एक दूध की डेयरी पर बिजली गिरने से इन्वर्टर आदि उपकरण फुंक गए। डेयरी संचालक रविंद्र सिंह ने इसकी सूचना दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *