
Mathura Tank Collapse
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के कृष्ण विहार कॉलोनी में 30 जून को 2.50 लाख लीटर की पानी की टंकी के जमींदोज होने के प्रकरण में उसके निर्माण के लिए जिम्मेदार आगरा की एसएम कंस्ट्रक्शन फर्म का मालिक सुधीर मिश्रा अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इधर, दूसरा साझेदार ठेकेदार बनवारी लाल भी फरार है। पुलिस इन दोनों के करीबियों पर शिकंजा कस रही है। उनको उठाकर पूछताछ की जा रही है।
शहर कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि एक ठेकेदार त्रिलोक सिंह रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उससे सुधीर मिश्रा और बनवारी लाल के संबंध में पूछताछ हुई। मगर, वह कुछ नहीं बोला। अब सुधीर और बनवारी के करीबियों, रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। ताकि इनको जल्दी गिरफ्तार किया जा सके।
