संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 29 Jan 2026 03:10 AM IST

Created a fake ID and posted someone else's photo, misbehaved with a woman.



खंदौली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आरोपी ने फेक आईडी से अकाउंट बनाकर दूसरे का फोटो लगा लिया और मैसेज के माध्यम से महिला से अभद्रता की। पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

Trending Videos

क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि किसी व्यक्ति ने महिला की तस्वीर को गलत संदर्भ में प्रयोग कर सोशल मीडिया एवं अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और वैवाहिक जीवन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। आरोप यह भी है कि आरोपी ने डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में महिला के चचेरे भाई की फोटो लगाकर उसका भी दुरुपयोग किया। पीड़िता ने थाना खंदौली में तहरीर देकर स्क्रीनशॉट सहित अन्य डिजिटल साक्ष्य पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *