cricket tournament in varanasi Shivam in Under 14 and Anurag in Under 17 cricket man of match

क्रिकेट खेलते खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुरहुआं स्थित हैप्पी मॉडल स्कूल में दो दिवसीय अंतर स्कूली एचएमएस क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। इसमें 15 स्कूलों के 180 खिलाड़ी शामिल रहे। अंडर-14 में शिवम और अंडर-17 में अनुराग सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Trending Videos

अंडर-14 फाइनल में पहले बल्लेबाजी कर श्रीराम कॉन्वेंट स्कूल ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। शिवम ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम 10 ओवर मे 39 रन पर ही ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में अंश ने 2 ओवर मे 15 रन देकर 2 विकेट लिए। श्रीराम कॉलेज ने 25 रनो से विजेता बना।

अंडर-17 फाइनल में हैप्पी माडल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। 10 ओवर में छह विकेट खोकर 84 रन बनाए। रौनक वर्मा ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल टीम 44 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीष सिंह अनिल गुप्ता, शेर बहादुर, अजमल वारसी, जपी गुप्ता मौजूद रहे। अंपायरिंग कृष्णा और रितेश ने की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *