शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ध्रुव जुरैल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया है। सोमवार को जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ध्रुव को ग्रेड सी में रखा गया है। वर्तमान में वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम तीन टेस्ट, आठ वनडे या 10 टी-20 मैच खेले होना जरूरी है। ध्रुव जुरैल ने वनडे नहीं खेला है। टी-20 भी उन्होंने सिर्फ चार खेले हैं लेकिन, ध्रुव के पास चार टेस्ट मैच का अनुभव है।
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की चार श्रेणियां हैं। इसमें ए प्लस कैटेगरी वाले खिलाड़ी को सालाना सात करोड़, ए कैटेगरी वाले खिलाड़ी को पांच करोड़, बी ग्रेड वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ और सी ग्रेड वाली सूची में शामिल खिलाड़ी को सालाना एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं। ध्रुव की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ें – UP: शादीशुदा महिला ने प्रेमी को ऐसी जगह छुपाया, किसी को शक न हो…संदूक के खुलते ही खुल गई पोल; फिर ये हुआ
पिता खुश, परिवार संग देखेंगे मैच
ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरैल को अमर उजाला रिपोर्टर ने फोन पर ध्रुव जुरैल के बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने की जानकारी दी। वह शमसाबाद में थे। यह सुनकर नेम सिंह ने खुशी जाहिर की। कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि बेटा मेहनत करते हुए क्रिकेट में आगे बढ़ता जाए। उसका स्टेडियम में अगला मैच देखने के लिए परिवार के साथ जाएंगे।