{“_id”:”67b4b884006696d60e03a703″,”slug”:”cricketer-shikhar-dhawan-visited-the-taj-mahal-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: ताज देखने पहुंचे क्रिकेटर शिखर धवन, गाइड से पूछा मजदूरों के कटवाए गए थे हाथ; पर्यटकों ने किया ऐसे स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने मंगलवार को ताजमहल का दीदार किया। ताज पर मौजूद सैलानियों ने शिखर को पहचाना तो गब्बर….गब्बर… की आवाज के साथ उनका जोशीला स्वागत किया और सेल्फी भी लीं।
Trending Videos
मंगलवार सुबह क्रिकेटर शिखर धवन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस के सुरक्षा घेरे में ताजमहल देखने पहुंचे। प्रिंटेड शर्ट और बरमूडा पहनकर मस्ती भरे मूड में नजर आए शिखर धवन ने ताज के साथ सेल्फी ली।
उनके सेंट्रल टैंक पहुंचते ही ताज देखने आए पर्यटक गब्बर-गब्बर चिल्लाने लगे। कई पर्यटकों ने उन्हें देखने के लिए रॉयल गेट और गुंबद से दौड़ लगाई, जबकि कईयों ने उनके साथ डायना सीट के पास सेल्फी ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की विजिटर बुक में शिखर धवन ने लिखा कि यात्रा शानदार रही। दुनिया के सात आश्चर्यों में शुमार ताजमहल बहुत पसंद आया।
इसकी देखभाल बहुत अच्छे तरीके से की जा रही है। धवन ने गाइड से ताजमहल बनाने का खर्च, मजदूरों के हाथ काटने और काले ताजमहल की सच्चाई के लिए सवाल पूछे। ताज के बाद वह आगरा किला देखने पहुंचे, जहां एएसआई संरक्षण सहायक कलंदर बिंद ने उन्हें दीवान ए आम, दीवान ए खास, जहांगीरी महल, अंगूरी बाग, खासमहल और मुसम्मन बुर्ज दिखाया।