राजधानी लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले एलएलसी 10-10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ चरण के ट्रायल में 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई। स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम में सुबह नौ बजे से चयन प्रक्रिया शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही।
इसमें दो चरण के बाद 66 खिलाड़ियों का चयन किया गया। स्टेडियम के छह नेट्स का उपयोग ट्रायल के लिए किया गया, जिसमें चयनकर्ताओं के रूप में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और टेनिस बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।
तीन चरणों में आयोजित ट्रायल के बाद लीग के लिए अंतिम सूची जारी की गई। ट्रायल के तहत बैटर, बॉलर, विकेटकीपर और ऑलराउंडर कैटेगरी में खिलाड़ियों का चयन किया गया। हर वर्ग में खिलाड़ियों को नेट्स पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका दिया गया। ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिनका बेस प्राइज 25000 रुपए होगा।
आईपीएल की तर्ज पर होने वाली एलएलसी टेन-10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले आयोजन के दौरान दिग्गज हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, ब्रेट ली, क्रिस गेल खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करके उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे।
खिलाड़ी बोले, टेनिस बॉल क्रिकेट के रोमांच के लिए तैयार
रविवार सुबह छह बजे से स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम में एलएलसी टेन 10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, जो दोपहर बारह बजे तक लगा रहा। इसके बाद बारी-बारी से खिलाड़ियें का ट्रायल शुरू हुआ। सभी खिलाड़ियों ने एक सुर में अमर उजाला के इस अनोखे आयोजन की तारीफ की।
ट्रायल मैच खेलने में बहुत खुशी मिली है। ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं, जहां एक साथ कई जनपदों के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला हो। इस तरह के आयाेजन होते रहने चाहिए। – सौरभ पारूलिया (विकेटकीपर)
टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए बढ़ावे की यह पहल शानदार है। यहां प्रदेश भर के युवाओं ने इस ट्रायल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लखनऊ में होने वाले इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनकर खुश हूं।- सचिन (बल्लेबाज)
लखनऊ में रहकर लंबे समय से अभ्यास कर रहा हूं। स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम में कई मुकाबले खेले हैं। टेनिस बॉल क्रिकेट की बढ़ रही लोकप्रियता को देखकर अच्छा लगा। – वैभव शुक्ला (ऑलराउंडर)
ट्रायल का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा। उत्तर प्रदेश के हर जनपद से लगभग खिलाड़ी यहां आए हुए हैं। भविष्य में आगे बढ़ने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म मिला है।- आकिब अली (ऑलराउंडर)
ट्रायल मैच खेल कर बहुत खुशी हुई है। जीवन में पहली बार ट्रायल मैच खेलने लखनऊ आए हुए हैं। यहां आकर मैच खेला जिसका बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस रहा।- शोभित मिश्रा (ऑलराउंडर)
ऑनलाइन हो नहीं पाया था। जानकारी होने पर एएलसी टेन क्रिकेट का ट्रायल के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया। उसके बाद खेलने का मौका भी मिला। यहां सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। – नंदकुमार (गेंदबाज)
यहां ट्रायल को बेहद सुचारू रूप से आयोजित किया गया है। साथ ही यहां पर ट्रायल के लिए उच्च स्तर की सुविधाएं दी गई है। यहां खेलकर अच्छा महसूस हुआ।- अष्टभुजा विश्वकर्मा (ऑलराउंडर)
नई ऊंचाइयां हासिल करेगा टेनिस बॉल क्रिकेट
एलएलसी टेन-10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की ओर से होने वाले आयोजन के जरिये टेनिस क्रिकेट नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। हम धमाके के साथ इस आयोजन का आगाज करेंगे। – सुमन सौरभ (प्रबंध निदेशक और सीईओ, उत्कर्ष कोरइनवेस्ट लिमिटेड)
टेनिस बॉल क्रिकेट का बेहतरीन मंच
देशभर में तमाम बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के बाद अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की ओर से बेहतरीन आयोजन होने जा रहा है। यहां पर ट्रायल को लेकर पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। अभी तक के सभी ट्रायल सुचारू रूप से आयोजित किए गए है। मेरे विचार से टेनिस बॉल क्रिकेट को इससे बेहतर मंच नहीं मिल सकता।- एपी सिंह (चयनकर्ता)