Crime incidents not revealed due to non working camera installed under Operation Drishti

सीसीटीवी
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


बलिया जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत 1952 स्थानों पर 5484 सीसी कैमरे लगवाए थे। प्रशासन का दावा था कि इससे अपराध पर नकेल कसने और गतिविधियों में नजर रखने में मदद मिलेगी। देखरेख के अभाव में 1261 कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इसमें कई खराब तो कई का एंगल दूसरी तरफ हो गया है। इसके कारण अपराधियों की शिनाख्त न होने के कारण घटनाओं का खुलासा में परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व में सीसी कैमरे की मदद से 362 केसों का खुलासा हुआ है।

जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन दृष्टि के तहत बैंक, होटल, पेट्रोल पंप व अन्य प्रतिष्ठान के सहयोग से हाईवे, मुख्य मार्गों, शहर, कस्बों में सीसी कैमरे लगवाए गए हैं। पुलिस ने इनकी मदद से 462 अपराधियों की शिनाख्त कर 362 घटनाओं का खुलासा कर चुकी है। इससे बाइक चोरी, छिनैती की घटनाएं कम हो गई थीं। लेकिन अब कहीं रिचार्ज तो कहीं पर तकनीकी खराबी के चलते, तो कुछ स्थानों पर एंगल घूमने से सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कस्बों व गांवों में होने वाली घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाने के कारण आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में परेशानी हो रही है। 

उभांव थाना के बेल्थरोड में पिछले सप्ताह छिनैती के दो मामले हुए। इस मार्ग पर पूर्व में तीन सीसी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन काम न करने के कारण अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो सकी। शहर के टीडी कॉलेज चौराहे व चित्तू पांडेय चौराहा मार्ग पर सीसी कैमरे से छिनैती के दो मामले का खुलासा हो चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *