बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इफ्तेखार उर्फ शैतान मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे नैनीताल हाईवे के किनारे बिलवा कृषि फॉर्म के पास हुई। इस दौरान एसओजी का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसएसपी ने बताया कि इनामी बदमाश डकैती के मामले में वांछित था। आरोपी से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद हुए हैं। उसका एक साथी भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। इफ्तेखार मूल रूप से कासगंज जिले का रहने वाला था। वह नाम और पते बदलकर पुलिस को गुमराह करता था।
2 of 6
एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
– फोटो : पुलिस
बिथरी चैनपुर में की थी डकैती
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में साल 2024 में डकैती की घटना हुई थी, जिसमें बदमाश इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसओजी और पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही थीं।
3 of 6
घटनास्थल पर पड़ी आरोपी की बाइक
– फोटो : पुलिस
इफ्तेखार के बारे में पुलिस टीम को सूचना मिली थी। थाना पुलिस और एसओजी की टीमें उसका पीछा कर रही थीं। भोजीपुरा क्षेत्र में बिलवा कृषि फार्म के पास बाइक सवार बदमाश को घेर लिया गया। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसने पुलिस पर कई फायर किए।
4 of 6
एसएसपी ने मुठभेड़ स्थल का लिया जायजा
– फोटो : पुलिस
एसएसपी के मुताबिक पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई। उसे सीएचसी भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश इफ्तेखार का एक साथी फरार हो गया।
5 of 6
घटनास्थल पर पड़ी बदमाश की पिस्टल
– फोटो : पुलिस
पिस्टल, दो मैगजीन और कारतूस बरामद
एसएसपी ने बताया कि मौके से बिना नंबर की एक बाइक, पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस और नकदी बरामद हुई है। बदमाश इफ्तेखार पर सात जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में भी 50 हजार का इनाम रह चुका है। पुलिस कस्टडी से आठ साल तक फरार रहा था। हत्या और डकैती के चार मुकदमे दर्ज हैं।