Crossing gate broken, long traffic jam

जगदीशपुर ​स्थित पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम। -संवाद

जगदीशपुर (अमेठी)। लखनऊ-उतरेठिया-जफराबाद रेल खंड स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर बाद पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटने से दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम में फंसकर राहगीर परेशान हो गए। वहीं दो ट्रेनों का संचालन भी कुछ देर तक प्रभावित हुआ।

Trending Videos

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित पूरे शोहरत रेलवे क्राॅसिंग से करीब 4.40 बजे ट्रैक अप से बेगमपुरा एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसके बाद गेट बंद करते समय एक टेंपो की टक्कर से अयोध्या से जगदीशपुर की तरफ आने वाला गेट टूटने से वैकल्पिक व्यवस्था कर गेट बंद किया गया। इस दौरान बेगमपुरा एक्सप्रेस और मालगाड़ी सहित एक और गाड़ी के प्रभावित होने की खबर है। स्टेशन अधीक्षक निहालगढ़ लखनलाल मीना ने बताया कि बेगमपुरा एक्सप्रेस अप और डाउन एमपी बाक्शन सहित एक अन्य गाड़ी लेट हुई है। मेमो आरपीएफ को दिया गया है।

पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर गेट के टूटने से सड़क से गुजरने वाले दोनों तरफ वाहनों का करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। गेट खुलने के बाद वाहनों के दबाव के चलते वैकल्पिक व्यवस्था कर गेट बंद करने में रेलवे कर्मियों को पसीना छूट गया। इस दौरान ट्रेन को भी निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। जाम की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियां उठानी पड़ीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *