अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। विसर्जन स्थल समेत कई जगहों पर जाम की स्थिति रही। पहूज नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रत्येक प्रतिमा के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत दर्जनों दो पहिया वाहन में सवार होकर श्रद्धालु आ रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे तक पहूज के आसपास का पूरा इलाका दो पहिया एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से भर गया। लोगों को आने-जाने में भी परेशानी होने लगी। यहां जाम में ही लोग कई घंटे तक फंसे रहे। देर-रात तक यहां विसर्जन चलता रहा।
इसी तरह लक्ष्मी गेट के बाहर भी भारी जाम लगा रहा। खटकयाना से मां काली प्रतिमा का जुलूस शाम करीब पांच बजे लक्ष्मी ताल पहुंचा। जुलूस के पहुंचने के समय कोतवाली, सिंधी तिराहा, मानिक चौक, बड़ाबाजार, लक्ष्मी गेट तक का पूरा रास्ता श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा रहा। भारी भीड़ की वजह से सड़क पर पैदल चल पाना भी मुश्किल हो गया। पैदल जगह न होने पर मजबूरन लोगों को अगल-बगल की दुकानों में जाकर खड़ा होना पड़ा।
इसी तरह सदर बाजार काली प्रतिमा का भी लक्ष्मी ताल में विसर्जन हुआ। इन प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह, थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, नवाबाद प्रभारी जितेंद्र सिंह पूरे समय भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे रहे।