लखनऊ। अमर उजाला व टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गोमतीनगर विस्तार के रोहिणी अपार्टमेंट में निशुल्क जांच शिविर लगा। यहां लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आयोजन की सराहना की। अमर उजाला व टाटा एआईजी का यह संयुक्त अभियान समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य बीमा की महत्ता पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
शाम पांच बजे स्वास्थ्य शिविर लगा। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, नेत्र समेत अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। शिविर में डॉ. तनवीर, डॉ. एके प्रताप, मीनू वर्मा ने लोगों की जांच की। प्रदेश के छह जिलों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा व प्रयागराज में जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आज यहां लगेगा शिविर
गोमतीनगर विस्तार के बेतवा अपार्टमेंट में रविवार को शिविर लगेगा। इसमें लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी जाएगी। वहीं, टाटा एआईजी की टीम बीमा से कवर होने के प्रति जागरूक करेगी।
