
ताजमहल में युवाओं की भीड़ एवं ब्रिटिश हाईकमीशन की सदस्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद आदि जिलों से आगरा आए अभ्यर्थी पेपर खत्म होने के बाद ताजमहल पहुंच गए। 90 हजार अभ्यर्थियों में से ज्यादातर ने ताजमहल का रुख किया तो ताज पर अव्यवस्थाएं फैल गईं।
यहां पर सबसे ज्यादा पश्चिमी गेट पर प्रवेश के लिए मारामारी रही। करीब 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने ताजमहल में प्रवेश किया। शाम की पाली के बाद भी ताजगंज और ताज के पास परीक्षा केंद्रों से युवक दीदार के लिए पहुंचे।
ब्रिटिश दूतावास अधिकारी को नहीं मिला एस्कॉर्ट
शनिवार दोपहर में ब्रिटिश दूतावास की अधिकारी ताजमहल पहुंचीं, लेकिन एस्कॉर्ट न मिलने के कारण वह पूर्वी गेट की जगह पश्चिमी गेट पर पहुंच गईं। उनके साथ चल रहे दूतावास के कर्मचारी ने जब एएसआई अधिकारियों से गेट और प्रवेश के लिए बात की, तब इसका पता चला। प्रशासन की ओर से लगाए गए प्रोटोकॉल कर्मचारी ने एस्कॉर्ट के लिए कहा।