CRPF jawan found injured on railway line admitted to hospital

रेलवे लाइन।

विस्तार


मथुरा के कोसीकलां में आगरा-दिल्ली रेल खंड पर रविवार सुबह एक सीआरपीएफ जवान घायल हालत में मिला। जिसे भर्ती कराया गया है। घायल के परिवारीजनों को सूचना दी गई है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे किलोमीटर संख्या 1441/23बी के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में देखा तो कीमैन सूरज ने मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आगरा को दी। सूचना पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। घायल की जेब से मिले कागजात में सीआरपीएफ का पहचान पत्र, छुट्टी के कागजात मिले। 

कागजातों पर लिखे मोबाइल नंबर पर असिस्टेंट कमांडेंट आशीष कुमार काे सूचना दी। उन्होंने उसके छोटे भाई मयंक तिवारी को सूचना दी। जिस पर सीआरपीएफ मथुरा के हेड कांस्टेबल मदनलाल को घायल जवान की देखरेख में तैनात किया गया। घायल का नाम योगेश कुमार तिवारी (37) पुत्र रामा नुगरह निवासी 157 ग्राम पुरास महसाव रीवा (मध्य प्रदेश) है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि घायल जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई। संवाद

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *