
गिरीश बाबू की फाइल फोटो और गांव पहुंचे डीएम व एसएसपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव किल्ली सुल्तानपुर निवासी गिरीश बाबू छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आईईडी ब्लॉस्ट में घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डीएम और एसएसपी ने परिजनों ने ढाढ़स बंधाया। मृतक के पुत्र पुष्पराज ने बताया कि पिता दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के बोदली इलाके में एक फरवरी को देर शाम गश्त में तैनात जवानों की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान माइंस ब्लास्ट में पिता घायल हो गए थे।
इसकी सूचना सीआरपीएफ की ओर से उन्हें दी गई। घायल गिरीश बाबू को रायपुर के अस्पताल ले जाया जा रहा था। दूसरे दिन उसको सूचना दी गई। पिता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की बात कही गई थी। शुक्रवार की शाम छह बजे दिल्ली के अस्पताल उन्हें पहुंचाया गया, जहां रात 10 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम का माहौल है। सीआरपीएफ के अधिकारी सहित डीएम अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया।