loader


आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में नाबालिग भतीजा अपनी ताई का हत्यारा निकला है। पिता की हत्या के बाद रंजिश मानने लगा था। यह खुलासा पुलिस की तरफ से किया गया है। घटना वाले दिन से फरार चल रहा था।

धौलपुर (राजस्थान) की एक महिला का विवाद अपने पति से चल रहा था। इस कारण आठ साल से मायके में रह रही थीं। वह 18 जुलाई की शाम को पति से विवाद मामले की कोर्ट में तारीख कर लाैट रही थीं। घर पहुंचने से पहले रास्ते में उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। महिला के पिता ने पति , देवर के साथ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।




Trending Videos

CRPF Jawan's wife murdered minor nephew shot in the middle of road secret of becoming a murderer

मंजू हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस टीम हत्याकांड के खुलासे में लगी थीं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक युवक बाइक पर जाता नजर आया। उसने अपना चेहरा छिपा रखा था। इस पर पुलिस ने बाइक सवार के जाने वाले मार्गों को देखा। एक जगह युवक का चेहरा बिना कपड़े के नजर आया।


CRPF Jawan's wife murdered minor nephew shot in the middle of road secret of becoming a murderer

मंजू हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इस पर पुलिस ने परिजन को उसका फोटो दिखाया। उन्होंने उसे पहचान लिया। वह मृतक महिला के देवर का नाबालिग बेटा निकला। देवर की 8 साल पहले हत्या हो गई थी। इस मामले में मृतक की बहन को आरोपी बनाया गया था। पहचान होने पर पुलिस ने रविवार दोपहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।


CRPF Jawan's wife murdered minor nephew shot in the middle of road secret of becoming a murderer

मंजू हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पिता की हत्या के बाद से ताई से मान रहा था रंजिश

डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि आरोपी 16 साल का किशोर है। वह दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। वह मृतका का भतीजा है। मृतका और उसकी बहन की शादी एक ही परिवार में दो भाइयों से हुई थी। आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि आठ साल पहले उसके पिता की हरियाणा में हत्या हुई थी। शव को भी गायब कर दिया गया था। हत्याकांड में मां के साथ मृतका भी शामिल थी। उसके सामने ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। तब वो आठ साल का था। वह चश्मदीद गवाह भी है। तब से वो अपनी ताई से रंजिश मान रहा है।

 


CRPF Jawan's wife murdered minor nephew shot in the middle of road secret of becoming a murderer

मंजू हत्याकांड
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ताऊ, चाचा और फूफा के साथ बनाई थी योजना

आरोपी ने पुलिस को बताया कि ताई ताऊ को तलाक नहीं दे रही थी। इस कारण हर महीने उन्हें खर्च के लिए 11 हजार रुपये देने पड़ रहे थे। इस कारण ताऊ परेशान थे। ताऊ, चाचा व फूफा आपस में बात करते थे। तब तीनों ने हत्या की योजना बनाई। एक जुलाई को भी हत्या करने का प्रयास किया था लेकिन तब सफल नहीं हो सका। इस पर रेकी करके वापस चला गया। अब वो फिर से आया। सुनसान रास्ते पर ताई के मिलने पर हत्याकांड को अंजाम दिया। एक के बाद एक चार गोली मारी थीं। उसके बड़े भाई और छोटा भाई मां के साथ रहते हैं। वह खुद अलग रह रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *