Cruise will be run in Yamuna in Vrindavan know fare and where you can visit

वृंदावन स्थित केशीघाट पर यमुना किनारे ट्रेलर में रखा गरुण क्रूज।
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना में चलाने के लिए क्रूज पानीगांव स्थित एक ढाबे से यमुना किनारे केशीघाट पर लाया गया। इस बीच एक पेड़ की डाली से टकराकर क्रूज की हेडलाइट टूट गई। इस कारण ट्रायल एक दिन और टल गया। अब सोमवार को इसकी हेडलाइट ठीक कराई जाएगी, जिसके बाद मंगलवार को क्रूज को पानी में उतारा जाएगा।

करीब दो माह से यमुना में चलने वाले क्रूज को लेकर ब्रजवासियों में उत्सुकता है। क्रूज को दुबई से मथुरा लाया गया है। यह कई दिन तक यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन मार्ग स्थित शिवा ढाबे पर खड़ा रहा। एनओसी आदि की औपचारिकता के बाद भी क्रूज का संचालन केवल इसलिए अटका रहा कि कंपनी का प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका उद्घाटन कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आचार संहिता भी लग गई।

डाल से टकराकर हेडलाइट टूट गई

क्रूज को वृंदावन में रविवार को यमुना किनारे केशीघाट पर लाया गया। लेकिन, रास्ते में एक पेड़ की डाल से टकराकर क्रूज के ऊपरी हिस्से में लगी हेडलाइट टूट गई। इस लाइट की वेल्डिंग इस तरह कराई जाएगी, जिससे क्रूज की बॉडी पर कोई निशान न दिखाई दे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि गोकुल में वासुदेव वाटिका, मथुरा में विश्राम घाट, कंस मिला और वृंदावन में केशीघाट और जुगल घाट पर क्रूज संचालन के दृष्टिगत सुविधाएं कराई जाएंगी।

अभी केवल वृंदावन की सैर कराएगा क्रूज

शुरुआत में क्रूज केवल वृंदावन में ही श्रद्धालुओं को यमुना विहार कराएगा। यह राइड 45 मिनट की होगी। करीब इसके लिए केशीघाट और जुगल घाट से यात्री क्रूज पर चढ़ और उतर सकते हैं। अभी मथुरा और गोकुल तक क्रूज को चलाने की योजना नहीं है, क्योंकि क्रूज पर सवार होकर वृंदावन से गोकुल तक जाने के लिए लोगों का उत्साह कितना है, यह पता नहीं है। दूसरे जब क्रूज को वृंदावन में चलाया जाएगा और यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगेगी, तब मथुरा और गोकुल तक भी संचालन कराया जाएगा।

400 और 300 रुपये की है टिकट

इस क्रूज में 400 और 300 रुपये की टिकट रखी गई है। क्रूज में 400 रुपये की टिकट वालों को स्नैक्स भी मिलेगी, जबकि 300 रुपये की टिकट वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। यही नहीं, यात्रियों के ऑर्डर करने पर भी उन्हें स्नैक्स मिल सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें