CTET exam will be held under tight security at 25 centers

परीक्षा प्रतीकात्मक
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ शहर के 25 परीक्षा केंद्रों पर 7 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के मध्य सीटीईटी की परीक्षा होगी। दो पालियों में होने वाली सीटीईटी परीक्षा में करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

हाथरस में भगदड़ में 121 लोगों की मौत की घटना के बाद पहली बार हो रही इतनी बड़ी परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए हैं। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट एवं एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि परीक्षा के दौरान सतर्कता बरती जाएगी। नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। भीड़ को देखते हुए रेलवे व रोडवेज विभाग को अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि आवागमन में कोई समस्या न हो। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शहर के प्रमुख चौराहों में यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे।

इंतजाम

-सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती 

-रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भीड़ को लेकर रहेगी सतर्कता 

-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी 

परीक्षार्थी रखें ध्यान  

-परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले प्रवेश पत्र, परीक्षा के दस्तावेज, लेखन सामग्री साथ ले जाएं 

-जाम से बचने के लिए घर से परीक्षा समय से करीब एक घंटे पहले ही निकलें 

-परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए सबसे कम समय वाले मार्ग का ही चयन करें 

शहर में जाम के स्थल

आगरा रोड, सासनीगेट, खिरनीगेट, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क चौराहा, मीनाक्षी पुल, रामघाट रोड, टीकाराम महाविद्यालय, किशनपुर तिराहा, एडीए कार्यालय, क्वार्सी चौराहा, रामलीला मैदान, नौरंगाबाद पुल, एटा चुंगी, सारसौल चौराहा, रसलगंज चौराहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *