अपराधियों ने इतना दहशत में डाला कि महिला की जान चली गई। परिवार सदमे में है। मृतका के बेटे ने कहा कि किसी और के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।
{“_id”:”66ff6cb7fbae77118e0a2d88″,”slug”:”cyber-criminals-threatened-a-woman-so-much-that-she-lost-her-life-in-agra-2024-10-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दहशत के 15 मिनट: ‘मां मुझे बचा लो, पुलिस मुझे न छोड़ेगी…’, 10 कॉल पर बेटी की आवाज सुनाकर धमकाते रहे अपराधी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Meta AI
मां मुझे बचा लो, पुलिस मुझे छोड़ेगी नहीं…। सहायक शिक्षिका मालती वर्मा को साइबर अपराधियों ने 15 मिनट तक बेटी की आवाज सुनाकर इतना दहशत में डाला कि उनकी जान चली गई। परिवार सदमे में है। अंतिम संस्कार के चार दिन बाद पुलिस के पास पहुंचे। बेटे दीपांशु ने कहा कि उनकी मां को जान गंवानी पड़ी। किसी और के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।