Cyber criminals youth transfer 80 lakh to 20 bank accounts on pretext of getting job in Australia

cyber crime
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आनंदपुरी कॉलोनी, पहड़िया निवासी अखिलेश कुमार पांडेय से 80 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। अखिलेश की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साइबर ठगों ने 20 बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराए हैं। इससे पहले अखिलेश विदेश में नौकरी कर चुके हैं। फिलहाल, वह अपने घर पर रह रहे हैं।

Trending Videos

अखिलेश ने पुलिस को बताया कि नोएडा स्थित इंडीड एजेंसी के माध्यम से चार अक्तूबर 2024 को ई-मेल और फोन के माध्यम से उसका इंटरव्यू हुआ। तब से अब तक इमिग्रेशन, मेडिकल फीस, पीआर वीजा सिक्योरिटी फीस, अपार्टमेंट सिक्योरिटी फीस, कंपनी बॉन्ड सिक्योरिटी फीस, अकाउंट ओपन फीस और 28% जीएसटी के नाम पर लगभग 80 लाख रुपये 20 अलग-अलग लोगों के बैंक खातों में जमा कराए गए। उन्हें एजेंसी की ओर से आश्वस्त किया गया था कि नौकरी ज्वाइन करने से पहले उनका 90% पैसा रिफंड हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *