Cyber Fraud Alert: Excuse of broadband speed, 5G could be a fraud, bank account may become empty

Cyber Crime
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार


अगर आपके पास ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाने और 5जी नेटवर्क देने के लिए फोन या मेेसेज आया है तो सावधान हो जाएं। साइबर ठग मोबाइल और ब्रॉडबैंड की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने और 5जी नेटवर्क की सुविधा देने के बहाने लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। साइबर ठग खुद को सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का कर्मचारी बताकर कॉल करते हैं। अब ठगी से बचाने के लिए साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।

साइबर सेल के कार्यवाहक प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शातिर मोबाइल और ब्रॉडबैंड पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने और मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त करने का झांसा देते हैं। इसके बाद ठग ओटीपी बताते हुए पीड़ित को अपना मोबाइल नंबर डायल करने के लिए कहते हैं।

ठग पीड़ित के मोबाइल नंबर डायल करते ही ओटीपी पूछते हैं। इसके साथ ही पीड़ित का मोबाइल नंबर, ई-वॉलेट एवं मैसेजिंग एप की पूरी जानकारी बैकअप के साथ ठग के पास पहुंच जाती है। फिर ठग आसानी से अपने मोबाइल पर पीड़ित का पेमेंट वॉलेट और मेसेजिंग एप डाउनलोड कर लेते हैं।

एप के जरिए भी ठग पीड़ित के परिचितों से अलग-अलग बहाना बनाकर पैसे मंगवा लेते हैं। परिचितों को लगता है कि उनके मिलने-जुलने वाले ने ही पैसा मांगा है और वे झांसे में आ जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: West UP News Live: लाठीचार्ज पर आक्रोश, अब 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता, पढ़ें ताजा खबरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *